गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

अन्डमान ( कैमरे की नजर से )



कारबाइन कोव बीच

सेल्युलर जेल की बाहरी इमारत

सेल्युलर जेल
लाइट एंड साउण्ड शो
पीपल के पेड़ की टहनियाँ दिखाई दे रहीं हैं ...जिसकी जुबानी आँखों देखी कही गई है ...ऊपर लाइट हाउस दिख रहा है जहाँ से चारों तरफ समुद्र में निगरानी की जाती थी ....
ये पहली कोठरी वीर सावरकर की , जिसके नाम पर यहाँ का हवाई अड्डा बना है ।

कानवाय में जारवा देखने के लिये घने जंगल की ओर जाते हुए ...

जारवा की फोटो न खींचने का नियम हम तोड़ नहीं सकते थे ...और अब पहुंचे बाराटाँग ....



लाइम स्टोन केव
मड वोल्केनो
हैवलॉक आयलैंड
सफ़ेद रेत , नीला पानी , इठलाती हुई नाव , समन्दर का किनारा , और कैमरे ने कैद किया ये हसीन नजारा ....
हमारी बीच साइड कौटेजेज
राधा नगर बीच

इसी तट से सूर्यास्त का नजारा

एलीफैंटा बीच की ओर

एलीफैंटा बीच

चल मन देसवा की ओर 

इससे निचली दो पोस्ट्स भी अन्डमान पर ही हैं .....सिर्फ चित्र यहाँ पर हैं  । 

अण्डमान , एक यादगार यात्रा

http://shardaa.blogspot.in/2012/01/blog-post_4265.html

अण्डमान , काला पानी या नीला पानी

http://shardaa.blogspot.in/2012/01/blog-post.html

























9 टिप्‍पणियां:

  1. Kya khoob tasveeren hain.....jaise ham waheen khade sab dekh rahe hon!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर तस्वीरें । अंडमान की कई नई जगहें देखने को मिली ।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बेहतरीन तसवीरें ली हैं आपने। अंडमान है ही इतना सुंदर। आपके चित्रों को देख के अपनी अंडमान यात्रा की यादें सजीव हो गयीं।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह! बेहद खूबसूरत तस्वीरें... देखकर मज़ा आ गया...

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर खूबसूरत तस्वीरें| धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  6. स्वर्गिक तस्वीरें हैं। कौन न जाना चाहेगा!

    जवाब देंहटाएं
  7. Wonderful pics Shardaa:) Thank you for your visit to my blog:)
    -following you:)

    जवाब देंहटाएं