behad sunder deep jyoti ,badhai , mera beta bola papa ,kya keka hai hai yah? blog jyada time le raha hai ,sorry. bahut jyada technical jana kari nahi hai ,koshish karoonga jhamela hata doon,dekhiye kab tak ho pata hai , sadar , dr.bhoopendra
1. किस्मत की किताब के अगले पन्ने पर क्या लिखा है ये तो पता नहीं , पर आज के पन्ने पर वो लिखें जो अगला पन्ना खोल कर देखने की उमँग बनी रहे ..... ।
2.मन की डेस्क को साफ़ सुथरा रखें , दिशा बदलते ही दशा बदल जायेगी।
3.प्रगति जिन्दगी से बड़ी नहीं होती ।
4.नासमझी खेल को भी बोझ बना लेती है और समझदारी बोझ को भी खेल बना लेती है ।
5.कर्म करते हुए सौ साल जीने की इच्छा रखो ।
6.रोटी के लिए जरुरी न हो तो सेहत के लिए श्रम कीजिये ।
7.शरीर यानि क्रिया-कलापों पर नियंत्रण ही हमारे मन पर नियंत्रण ला सकता है।
8.शान से सीधी खड़ी इमारत की ओर कोई आँख उठा कर भी नहीं देखता और ढही हुई दीवार की कोई एक ईंट भी नहीं छोड़ता ( ये उन कमजोर दिलों के लिए है जो अपनी ही कद्र नहीं जानते ) ।
9.जिसकी झोली में जो भरा होता है वो वही बाँटता है ( ये उन लोगों के लिए है जो क़द के गुमान में भरमाये हुए हैं )।
10.सिर्फ लिखना या टिप्पणियाँ पाने के लिए लिखना मेरा मकसद नहीं है , मेरा मकसद है , पढ़ने लायक लिख सकूँ या किसी दिल को बदल सकने लायक लिख सकूँ ....
एक रिटायर्ड चार्टर्ड एकाउंटेंट बैंक एक्जीक्यूटिव अब प्रैक्टिस में ,की पत्नी , इंजिनियर बेटी, इकोनौमिस्ट बेटी व चार्टेड एकाउंटेंट बेटे की माँ , एक होम मेकर हूँ | कॉलेज की पढ़ाई के लिए बच्चों के घर छोड़ते ही , एकाकी होते हुए मन ने कलम उठा ली | उद्देश्य सामने रख कर जीना आसान हो जाता है | इश्क के बिना शायद एक कदम भी नहीं चला जा सकता ; इश्क वस्तु , स्थान , भाव, मनुष्य, मनुष्यता और रब से हो सकता है और अगर हम कर्म से इश्क कर लें ?मानवीय मूल्यों की रक्षा ,मानसिक अवसाद से बचाव व उग्रवादी ताकतों का हृदय परिवर्तन यही मेरी कलम का लक्ष्य है ,जीवन के सफर का सजदा है|
शुभकामनाये ....यही कह सकता हूं ....
जवाब देंहटाएंज्ञान के हों दीप जगमगाते
जवाब देंहटाएंधैर्य से झिलमिलाते
आलोकित हो जाता पथ
खिल जाए हर मन की कली
बेहतरीन आलोकित रचना और भाव्
behad sunder deep jyoti ,badhai ,
जवाब देंहटाएंmera beta bola papa ,kya keka hai hai yah?
blog jyada time le raha hai ,sorry.
bahut jyada technical jana kari nahi hai ,koshish karoonga jhamela hata doon,dekhiye kab tak ho pata hai ,
sadar ,
dr.bhoopendra